बराक ओबामा की भारत
यात्रा से जुड़ीं 10 अहम बात
1. बराक ओबामा पहले ऐसे
अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो 26
जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर
मुख्य अतिथि होंगे। ओबामा से पहले जापान के
प्रधानमंत्री शिंजो आबे, रूस के
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के
राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी गणतंत्र दिवस पर
मुख्य अतिथि रह चुके हैं।
2. बराक ओबामा जब इस यात्रा के लिए 25
जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे, तो वह
अमेरिका के ऐसे पहले नेता बन जाएंगे,
जो राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भारत की दो बार
यात्रा कर चुके होंगे। इससे पहले 2010 में बराक
ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर भारत
आ चुके हैं।
3. नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री बने
अभी एक साल भी नहीं हुआ, ऐसे में बराक
ओबामा के साथ यह उनकी कौन सी मुलाकात
होगी? आप अंदाजा लगाइए...एक,
दो या तीन... असल में यह प्रधानमंत्री के तौर पर
मोदी की ओबामा से चौथी मुलाकात
होगी।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सितंबर में
अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। इसके
अलावा दोनों नेता जी-20 की बैठक में
ऑस्ट्रेलिया में मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बीते
साल दोनों नेताओं की एक मुलाकात ईस्ट
एशिया समिट में म्यांमार में भी हुई थी।
4. बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल
ओबामा के साथ भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस
बार उनकी यात्रा की व्यवस्था के लिए 1600
अमेरिकी स्टाफ भारत में हैं, जबकि पिछली बार
ओबामा 800 स्टाफ के साथ ही भारत आए थे।
5. बराक ओबामा के बेड़े में उनके खास विमान
एयर फोर्स वन के साथ छह एयरक्राफ्ट शामिल
हैं। उनके साथ 30
कारों का काफिला भी होगा। इसमें
दुनिया की सबसे अत्याधुनिक कार कैडलिक में
बराक ओबामा सफर करते हैं। इतना ही नहीं, एक
मैरीन वन हेलिकॉप्टर भी उनके दस्ते में शामिल
होगा।
6. बराक
ओबामा की यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के
लिए दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ, आईबी और
एसपीजी के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स तैनात
होंगे, जबकि अमेरिका की एफबीआई, सीआईए
और एनएसए भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए
रखेंगी।
7. यात्रा के पहले दिन यानी 25
जनवरी को ओबामा, नरेंद्र मोदी के साथ कई
मुद्दों पर अहम बातचीत करेंगे। इसमें परमाणु
कार्यक्रम और रक्षा से जुड़े कई समझौतों के होने
की उम्मीद है।
8. ओबामा अपनी यात्रा के दूसरे दिन गणतंत्र
दिवस की परेड में शामिल होंगे. इसके बाद वह
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ
भारत और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ
की राउंड टेबल बैठक में शामिल होंगे।
9. गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान
दिल्ली को नो फ्लाई ज़ोन घोषित
किया गया है, यानी दिल्ली के ऊपर हवा में
400 किलोमीटर के रेंज में किसी विमान
को उड़ान भरने की इजाजत नहीं होगी।
10. अपनी यात्रा के अंतिम दिन बराक
ओबामा एक टाउन हाल को संबोधित करेंगे।
इसी दिन बराक ओबामा भारीय
प्रधानमंत्री के साथ मिलकर ऑल
इंडिया रेडियो से 'मन की बात' कार्यक्रम में
शामिल होंगे।
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
Memorable image
No comments:
Post a Comment